Random Posts

Top 5 Best Way To Earn Money From Whatsapp In हिंदी .

Top 5 Best Way To Earn Money From Whatsapp In हिंदी .



  दोस्तों जेसा की आप और हम सभी लोगो को पता हे की आज के समय में whatsapp लोगो के बिच कितना लोकप्रिय हे और हम आपने जिन्दगीका बहुत सारा कीमती समय whatsapp पे spend करते हे .
तो दोस्तों अगर आप whatsapp पे अपना समय गुजारते हुए कुछ Extra Income करना पसंद करेगे तो आज का ये पोस्ट खास आपके लिए ही हे.

   तो चलिए अब हम आपको whatsapp से Earning करने 5 सबसे बढ़िया और आसन तरीके .
और दोस्तों आपको में पहले ही बता दू की कोई भी चीज आसन नहीं होती हे हमें उसको आपने दिमाग और समज से आसन बनाना पड़ता हे .
अगर कोई चीज आसानी से मिल जाये तो वो उतने आसानी से चली भी जाती हे .
so let's start 

सबसे पहला तरीका 

1] Affiliate Programe.

  तो दोस्तों हमारा दूसरा और जोकि काफी अच्छा तरीका हे जिसके जरिये आप बहुत सारी  एक्स्ट्रा income कर सकते हे जो की हे  affiliate system. ये  एक एसा तरीका हे जिसमे आपको अलग अलग किसी perticular shopp ing site या फिर कोई एसी साईट जो की कुछ online sell कर रही हे तो उसको आपको ज्वाइन करना होगा . फिर आपको उस साईट में वो वाली साईट जिस भी product या फिर अन्य कोई service के बारे में होगी तो आपको उसको आपको आपने whatsapp पे  share करना पड़ेगा.

  और अगर उसमे से किसीने आपके उस लिंक पे क्लिक करके वो buy कर लिया तो आपको उसका उस साईट के अनुसार share मिलेगा जो की अलग अलग साईट का अलग अलग होता हे इसमे amazon का share 15% का हे इसका मतलब अगर आप amazon से अगर कोई 10000 rs का Product बिकवाते हो तो 15% के हिसाब से आपको 1500Rs मिल जायेगा जोकि काफी अच्छा हे .
Earn Money With Affiliate By Using Whatsapp

में आपको कुछ Affiliate Site के लिंक दे रहा हु अगर आप intrested हो तो जाके देख सकते हो .


Etc..


2] URL-shortening :- 

  दोस्तों हम लोग आपने whatsapp पे अपने  परिचित लोगो को अक्सर अलग अलग तरह की उपयोगी जानकारिया जो हमको अच्छी लगती हे उनकी लिंक direct सेंड कर देते हे .पर दोस्तों ये जो URL- Shortening की method हे इसका उपयोग करके आप अपने परिचित लोगो को उपयोगी जानकारी की लिंक भी सेंड कर सकेगे और उससे आपको इनकम भी होगी .

  क्यों की इसमे होता यु हे की आप को जो भी लिंक सेंड करनी हे वो किसी URL-shortening साईट पे add करना होता हे और उससे उस लिंक की एक short लिंक तयार हो जाती हे .और जब भी कोई उस लिंक पे क्लिक करेगा तो उससे आपको earning होगी .

तो चलिए समजते हे की इसको करना केसे हे 
आप सभी स्टेप को ध्यान से पढ़िए और फिर try कीजिये 

1) यूआरएल-शॉर्टिंग वेबसाइटों पर जाएं (Ex. short.tl)

2) अपने ईमेल का उपयोग करके Regristration करे  या फेसबुक के साथ Log In  करें .

3) किसी भी आलेख / वेब पेज का URL  प्राप्त करें जिसे आप अपने व्हाट्सएप दोस्तों के साथ Share  करना चाहते हैं। साइट पर पेस्ट करें और 'शॉर्टन यूआरएल' पर क्लिक करें.

4) अब short हुई लिंक को कॉपी करे.

5) इस यूआरएल को अपने जितने व्हाट्सएप संपर्कों में भेज सकते हैं.

6) अधिक लोग सामग्री को पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करते हैं, जितना पैसा कमाते हैं.


3]Using PPD networks

   असल में, पीपीडी (प्रति डाउनलोड भुगतान) नेटवर्क मानदंडों के अनुसार, यदि उपयोगकर्ता आपकी अपलोड की गई फाइलें डाउनलोड करते हैं तो आपको भुगतान किया जाएगा। उदाहरण के लिए, आप अन्य पीपीडी वेबसाइटों के बीच openload.com के लिए जा सकते हैं। ओपनलोड दुनिया भर में सबसे अच्छी पीपीडी वेबसाइट है क्योंकि यह उच्च भुगतान देता है और साइन अप करने और शुरू करने में काफी आसान है। यहां आपको सभी फिल्में, छवियों, गाने और अन्य रोचक वीडियो अपलोड करना होगा, फेसबुक पर अपने व्हाट्सएप संपर्क के साथ लिंक साझा करना होगा और इसी तरह। जब आपकी अपलोड की गई फाइलें लिंक से डाउनलोड की जाती हैं, तो आपको इसके लिए भुगतान किया जाता है।

   प्रत्येक डाउनलोड के लिए, आप कुछ पैसे प्राप्त करते हैं, लेकिन डाउनलोड क्षमता के अनुसार पैसा भिन्न हो सकता है। और दोस्तों आप एस तरीके का इस्तमाल करे और एक चीज कर सकते हे जो की ये हे की आप इससे आपनी खुद की एक Movie या song Downloading साईट भी बना सकते हे.और साथ में उस Movie या Song को आखिर में डाउनलोड के option पे PPD नेटवर्क जो की आपने Join किया हे उसका लिंक दे दीजिये जिससे आपको PPD Network से तो income होगिही होगी साथ में साईट पे जो Ads चलेगी उससे भी आपको income होगी.


4] Promoting Application 

  दोस्तों ये तरीका थोडा टेढ़ा तरीका हे पर आप का अगर friends circle और आपकी बात को सुनने वाले लोगो की संख्या बहुत हे तो ये तरीका आपके लिया काफी फायदेमंद साबित हो सकता हे इसमे होता यु हे की कई सरे येसे applications अभी मौजूद हे जोकि आपको अगर आप अपने reffer लिंक से किसीको ज्वाइन करवाते हो तो उसके बदले आप को कुछ पेसे मिलते हे .तो आप अपनी अलग अलग apps की लिंक whatsapp पे share कर सकते हो. 

माना की ये तरीका थोडा मुश्किल हे क्यों की अक्सर लोग येसे apps को download करने के लिए मना कर देते हे but भरोसा कीजिये ईसी तरह का एक Application हे जिसने लोगो को LAKHO रूपयो की इनकम करवाई हे .

5]Other Way

  उपर्युक्त तरीकों के अलावा, यदि आप एक व्यवसाय चला रहे हैं तो आप अपने उत्पादों को बढ़ाने के लिए व्हाट्सएप का उपयोग कर सकते हैं, अपने उत्पादों और सेवाओं का विपणन कर सकते हैं जो आपकी आय बढ़ाने में मदद करते हैं। आप प्रचारक ग्राफिक्स, वीडियो और अन्य मिश्रित मीडिया भेजने के लिए सीधे ऐप की फ़ाइल साझाकरण सुविधाओं का उपयोग करके अपनी सेवाएं प्रदान कर सकते हैं। आप अपनी वेबसाइट से लिंक कर सकते हैं और अपने संदेशों के लिए एक कस्टम हस्ताक्षर बना सकते हैं जिसमें आपकी वेबसाइट या सोशल मीडिया प्रोफाइल का लिंक शामिल है। आप व्हाट्सएप समूह समूह कॉल सुविधा का उपयोग करके अपने विचारों को बड़े स्तर पर व्यक्त करके ई-कॉन्फ़्रेंस या सेमिनार होस्ट कर सकते हैं। इसके अलावा, आप व्हाट्सएप पर लाइव ग्राहक सहायता प्रदान कर सकते हैं।

  इस प्रकार, यदि आपके पास मौजूदा व्यवसाय है, तो व्हाट्सएप पर आपके समय व्यय के कई तरीके मुद्रीकृत किए जा सकते हैं। व्हाट्सएप बिक्री और विपणन पहल के लिए एक महान उपकरण है। दूसरी ओर, यदि आप व्यापक नेटवर्क वाले सक्रिय उपयोगकर्ता हैं, तो आप सामग्री साझा करके प्रभावी रूप से उनका लाभ उठा सकते हैं। यह याद रखना चाहिए कि साझाकरण संतुलित होना चाहिए और इसे आपके संपर्कों द्वारा स्पैमिंग के रूप में गठित नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि उस स्थिति में लोग आपकी राय या प्रयास को गंभीरता से रोकना बंद कर देंगे।

तो दोस्तों आपको ये पोस्ट केसी लगी हमें जरुर comment में बताईयेगा. 
तो ईसी तरह की और भी intresting पोस्ट के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ 
क्यों की ये तो अभी शुरुवात हे मेरे दोस्त अभी और भी बहुत कुछ आना बाकि हे.

So...Stay tune...

Post a Comment

0 Comments